दिल्ली के शहादरा इलाके में लोगों ने शराब के ठेके पर आए फैसले का स्वागत किया है। लोगों का कहना है की पहले वो कई बार शिकायत कर धक जाते थे पर ठेका नहीं हटता था।
मगर अब वो सिधे विधायक को शिकायत करके ठेके को हटा सकते हैं। लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। आपको बता दें की लोगों की शिकायत के बाद विधायक सरकार को रिपोर्ट सोपंगी जाएगी और सरकार इसपर अपना फैसला लेगी।