राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में अस्सी घाट वाराणसी पर सफाई एवं गंगा पूजन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा सफाई के नाम पर हजारों करोड़ रुपए सिर्फ भ्रष्टता का वेट कर गया सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बावजूद भी अभी तक गंगा साफ नहीं हो सकी ।
प्रधानमंत्री ने अपने एक भाषण में कहा था मां गंगा ने बुलाया है, फिल्म गंगा को साफ नहीं करवा पाए, वाराणसी का सांसद बनकर देश के प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी जी का यह बयान भी एक जुमला साबित हो रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष के आंदोलन की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि यह आंदोलन गंगोत्री से गंगासागर तक जितने भी शहर गांव है सब जगह जनजागरूकता फैलाकर आंदोलन किया जाएगा आंदोलन का लक्ष्य है
गंगा को निर्मल और सरकार पर यह दबाव बनाना की फैक्ट्रियों के अवशेष कचरा एवं शहर के नाले गंगा में प्रविष्ट न हो सके देश की लगभग 25 फिसदी जनसंख्या गंगा से प्रत्यक्ष रुप से जुड़ी हुई है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता ने कहा कि जब तक गंगा पूरी तरह से निर्मल नहीं हो जाती तब तक देशव्यापी आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने मोदी सरकार की नमामि गंगे प्रोजेक्ट पूरा न होने पर प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी जी अपना वायदा भूल गए हैं और कुछ नहीं कर पा रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष विजय राय शंकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गंगा अपने उद्गम स्थल से जब उत्तर प्रदेश के जिलों से गुजरती है तो औद्योगिक इकाइयों से गंगा ज्यादा प्रदूषित व गंदा हो रही है सरकार को कार्यवाही कर बंद करवाना चाहिए । कार्यक्रम में नेहा राय, अरविंद कुमार राय, कृष्णा लाल मोर्य संजय राय दिलीप कुमार गुप्ता, विजय षंकर राय, गुप्तेश्वर राय, रूद्र पांडे आदि लोग उपस्थित थें