दिल्ली मेट्रो किराए पर कुछ दिन तक चली सियासत के बाद आज सुबह से किराए बढ़कर लागू हो गए। डीएमआरसी ने जहां किराए बढ़ाने को जरुरी बताया वहीं दिल्ली की आप सरकार ने निराशा जताई है।
पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन पर लोगों ने DMRC के फैसले को गलत बताया। लोगों का कहना है की 6 महीने में दो वार किराए में बढ़ौतरी गलत है।
आपको बता देते है की अब आपको कितना किराया देना होगा…
2 किलोमीटर- 10 रुपये
2-5 किलोमीटर- 20 रुपये
5-12 किलोमीटर-30 रुपये
12-21 किलोमीटर-40 रुपये
31 किलोमीटर से ज्यादा- अधिकतम 60 रुपये