मंदी के इस दौर में कर्ज सस्ता करके बाजार में तेजी लाने के इरादे से भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों को एक चैथाई कम कर दिया है। आरबीआई की क्रेडिट पाॅलिसी में ब्याज दरों में कमी की गई है जिसका मतलब यह है कि अब कम ब्याज दर पर कर्ज मिल सकेगा। यह अब तक की सबसे कम ब्याज दर है। लिहाजा मान जा रहा है कि देश के सारे बैंक भी जल्द ही ब्याज दरों मे कटौती करेंगे जिसका सीधा फायदा आपकी जेब पर होगा।
आप जानते ही हैं कि पहले नोटबंदी और उसके बाद जीएसटी के आने से बाजार में भारी मंदी का दौर चल रहा है। इसके अलावा महंगाई भी लगातार बढ़ रही है। आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे हालात में यह माना जा रहा है कि सरकार जनता को लोन लेने के लिए प्रेरित करना चाहती है। इसीलिए ब्याज दरों को कम कर दिया गया है। रिजर्व बैंक की मोनेटरी पाॅलिसी की घोषणा में रेपो रेट 6 फीसदी कर दिया गया है और रिवर्स रेपो रेट पौन 6 फीसदी हो गया है। इससे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन सस्ता होने की उम्मीद है। आर.बी.आई की अगली बैठक 3- 4 अक्तूबर को होगी। उम्मीद की जा रही है कि तब ब्याज दरों में और भी कमी लाई जा सकती है।
अगर इसे सीधे शब्दों में समझाया जाए तो कहा जा सकता है कि अगर आपने 25 लाख रुपए का होम लोन 20 साल के लिए लिया हुआ है और उस पर साढे 9 फीसदी का ब्याज देना पड़ रहा है तो आपकी ईएमआई 23 हजार 303 रुपए होगी। ब्याज दर चैथाई फीसदी घटने के बाद आपकी ईएमआई 22 हजार 897 रुपए हो जाएगी। यानी हर महीने आप 406 रुपए की बचत कर सकते हैं।