भगवान ने एक वृद्ध से पूछा

अब तुम्हारा बुढ़ापागया है।
कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी।
तुम्हारी भक्ति की वजह से दो में से एक बीमारी चुनने का मौका देता हूँ।

या तो याददाश्त खो जाएगी ,
या हाथ पैर काँपेंगे।

वृद्ध ने मित्र से पूछने की इजाजत लेकर मित्र से पूछा,
मित्र ने कहा कि हाथ पाँव काँपने की बीमारी माँगना,

क्योंकि गिलास में से एकाध पेग छलक जाए तो कोई बात नहीं।
पर बोतलें रखी कहाँ हैं,
ये ही भूल जाओ तो भारी मुश्किल हो जाएगी ।


खूबसूरत है वो हाथ….
जो मुश्किल के वक़्त….
किसी का सहारा बन जाये…

खूबसूरत है वो जज्बात…..
जो दूसरों की भावनाओं….
को समझ जाये…

खूबसूरत है वो आँखे…
जिनमे किसी के खूबसूरत…
ख्वाब समां जाये…

खूबसूरत है वो दिल….
जो किसी के दुःख मे….
शामिल हो जाये….

????????????????????  ?????????????????????  ????
?????????????????  ?????????????  ?????????  ?????????


चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद आपस में
बिल देने पर
उलझ पड़े
सब बोल रहे थे में बिल दूंगा???
.
आखिर में तय हुआ जो होटल का चक्कर लगाकर
पहले आएगा वो
बिल देगा…??
.
उन्होंने मेनेजर को सिटी बजाने को कहा
.
मैनेजर ने सीटी बजाई चारों भाग पड़े।?
.
मैनेजर आज भी उनके आने का इन्तजार कर रहा है…?????
.ये होती है दोस्ती ? ?


कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं:??
?

गीत – जिया जले, जान जले, रात भर धुआं चले
बीमारी – बुखार?

गीत – तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
बीमारी – हार्ट अटैक??

गीत – सुहानी रात ढल चुकी है, न जाने तुम कब आओगे
बीमारी – कब्ज़?

गीत – बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया, जिगर म बड़ी आग है
बीमारी – एसिडिटी?

गीत – तुझमे रब दिखता है, यारा मैं क्या करूँ
बीमारी – मोतियाबिंद?

गीत – तुझे याद न मेरी आई किसी से अब क्या कहना
बीमारी – यादाश्त कमज़ोर?

गीत – मन डोले मेरा तन डोले
बीमारी – चक्कर आना?

गीत – टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
बीमारी – यूरिन इन्फेक्शन??

गीत – जिया धड़क-धड़क जाये
बीमारी – उच्च रक्तचाप?

गीत – हाय रे हाय नींद नहीं आये
बीमारी – अनिद्रा?

गीत – बताना भी नहीं आता, छुपाना भी नहीं आता
बीमारी – बवासीर?

और अंत में

गीत – लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
बीमारी – दस्त?

?????????????
एकदम नया है आगे फेंको