उत्तर-पूर्वी जिले के भजनपुरा इलाके में अवैध संबंधों के चलते लिवइन पार्टनर के बुजुर्ग की पत्नी की मौत के बाद उसने अपनी नौकरानी के साथ लिवइन में रहना शुरू कर दिया। इससे शर्मिंदगी महसूस करने वाले महिला के बेटे ने अपने डक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर बुजुर्ग की हत्या की योजना बना डाली। पुलिस ने इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है कि जबकि उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया गया है।
पुुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त मदन मोहन (6१) के रूप में हुई है। वह किराए के मकान में सी—ब्लॉक, भजनपुरा में रहते थे। परिवार में मदन मोहन के तीन बेटे हैं और तीनों शादीशुदा हैं। वह गवर्मेंट ऑफ इंडिया प्रेस से सेवानिवृत थे और करीब तीन साल पहले ही उनकी पत्नी का देहांत हो गया था। उसके बाद उन्होंने घरेलू कामकाज के लिए 4२ वर्षीय महिला को नौ हज़ार रुपए में नौकरी पर रखा था। इसी दौरान दोनों बीच नजदीकियां बढ़ गईं और महिला मदन मोहन के साथ ही लिवइन में रहने लगी। इस दौरान महिला ने अपने द्रार भी जाना छोड़ दिया। मां के इस चलन के कारण महिला के बेटे को पड़ोसी ताने सुनाने लगे। लोगों की बातें सुन—सुन कर महिला का प्रेमनाथ 2२, मदन मोहन से इतनी नफरत करने लगा कि उसने अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर उनकी हत्या की योजना बना ली। शुक्रवार को जब महिला अपने बेटे के घर पर आई तो तभी प्रमेनाथ ने उपने नाबालिग दोस्त के साथ मदन मोहन के घर जाकर उनकी गला घोंटकर हत्या कर डाली। इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह द्रार का ताला बाहर से बंद करके मौके से फरार हो गए। अगले दिन शनिवार को घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस बाबत पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर प्रेमनाथ और उसके नाबालिग दोस्त को दबोच लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।