दिल्ली के ईस्ट आजाद नगर में प्रसाशन ने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए मुहिम चलाई। इस मुहिम में उन वाहनों को हटाया गया जो काफी समय से खराब हालत में पडे हुए थे। मामले पर इलाके की पार्षद कंचन महेश्वरी का कहना है की निगम की तरफ से स्टीकर लगाकर लोगों को वाहन हटाने के लिए कहा गया था। पार्षद का कहना है जब लोगों ने उसकी बात को नहीं सुना तो यह कार्रवाई की गई। पार्षद का कहना है की इसको हटाने से इलाके में साफ सफाई हो पाएगी और डेंगू, मलेरिया के मच्छरों से निपटने में मदद मिलेगी।