सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में त्राल के नूरपोरा में जाकिर मूसा को घेर लिया था लेकिन पत्थरबाजों ने उसके लिए ढाल का काम किया और उसे फरार करा दिया।
सुरक्षा बलों को जाकिर मूसा के दो और आतंकियों के साथ आने की सूचना मिली थी। कश्मीर में आतंक का नया नाम बन रहे संगठन अंसार गजावह उल हिंद का कमांडर जाकिर मूसा नूरपोरा का ही रहने वाला है। जब टीम मौके पर पहुंची तो लोगों ने उस पर पथराव कर दिया।
शुक्रवार शाम को सुरक्षा बलों को बब मुहल्ला नूरपोरा में तीन आतंकियों को एक मस्जिद के पास देखे जाने की खबर मिली थी। पूरे इलाके में खबर फैल गई कि जाकिर मूसा अपने घर आया था और वह फंस गया है। बहुत-से लोग नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए। उन्होंने जिहादी नारेबाजी के साथ सुरक्षा बलों पर पथराव कर दिया। स्थिति को बेकाबू होते देख सुरक्षा बलों ने बल प्रयोग किया। उसके बाद हिसक झड़पें शुरू हो गईं जो रात तक जारी रहीं।
नूरपोरा के अलावा सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में पहलीपोरा शोपियां और उत्तरी कश्मीर के अजस बांडीपोर में आतंकियों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए अभियान चलाया था। पहलीपोरा में सुबह नौ बजे शुरू हुआ अभियान तीन घंटे तक चला। अजस में करीब एक घंटे तक ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों के संभावित ठिकानों की तलाशी ली। दोनों जगह स्थिति शांत रही। शाम पांच बजे सुरक्षा बलों ने त्राल के नौवाडल इलाके में तीन आतंकी देखे जाने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। एक घंटे तक नौवाडल में संदिग्ध मकानों की तलाशी के दौरान जब कुछ नहीं मिला तो सुरक्षा बलों ने अभियान खत्म कर दिया।