पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में डाक्टर डे के मौके पर छोटे बच्चों के लिए PLAY CORNER बनाया गया। स्वामी दयानंद हास्पिटल में बने इस PLAY CORNER के बारे में डाक्टरों का कहना है की छोटे छोटे बच्चों को लाइन में लगकर अपनी नबंर का इंतजार करना पड़ता था। डाक्टर तक नंबर आते आते बो चिडचिढे हो जाते थे जिससे उनको चेक करना थोड़ा मुश्किल हो जाता था। वहीं डाक्टरों का कहना है की इस PLAY CORNER से छोटे बच्चों को खुशी मिलेगी।