उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना गोकुल पुरी पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफास किया है जो दिल्ली के अंदर बाइक चोरी और स्नेचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दिया करते थे पुलिस ने इनके पास से 6 मोटरसाइकिल 4 स्कूटी और 12 टूव्हीलर के खुले पाठ बरामद करते हुए 14 मामलो को सुलझाने का दावा किया है
.पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये चारों आरोपी बड़े ही शातिरना तरीके से दिल्ली के अंदर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे काफी दिनों से दिल्ली पुलिस को बाइक चोरी की सूचना मिल रही थी पुलिस इन आरोपी की बड़ी ही सरगर्मी के साथ तलाश कर रही थी बाइक चोरी और स्नेचिंग की भड़ती वारदातों को देखते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के dcp अतुल कुमार ठाकुर ने सभी थाने को निर्देश दिए थे कि वह अपने अपने इलाके में पिकेट लगाकर बाइको की चैटिंग करें गोकुल पुरी थाने की पुलिस ने ब्रिजपुरी में पिकेट लगाकर बाइको की चेकिंग अभियान चला रखा था बाइक चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आते हुए देखा तो उससे पुलिस ने पूछताछ की गई पूछताश में पता चला कि वह गाड़ी चोरी की है आरोपी को पुलिस थाने लाकर आई और आरोपी से पुलिस ने शक्ति से पूछताछ की तो आरोपी ने कबूल किया कि वह उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में बाइक चोरी करके एक गोदाम में खड़ा करके उनके पार्ट्स निकालकर बेच दिया करता था और उसके साथ इस गिरोह में चार और लोग सक्रिय है जो दिल्ली में बाइक चोरी करके उनके पार्ट्स को बेच देते है
पुलिस की माने तो आरोपी की निशान देही पर दिल्ली के मस्तफ़ाबद से चोरी की चार स्कूटी और 6 मोटरसाइकिल और 12 टूव्हिलारो के पार्ट्स बरामद किए है और बाइक को खोलने के औजार भी बरामद किए है आरोपी ने बताया कि उसके साथ 4 और साथी दिल्ली में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे पुलिस ने बाइक मोटरसाइकिल खरीदने वाले के साथ चार और बाइक चोरो को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस की माने तो इनकी गिरफ़्तारी से दिल्ली में बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों में कमी आएगी
मोहित शर्मा