पंजाबी बाग मे दो दिन पहले हुए कार आरोपी का नाम विजय विहार निवासी अमित (27) है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच कर रही है। वही पुलिस की माने तो आरोपी अमित के ऊपर पहले से 21 मुकदमे दर्ज है।
पुलिस के मुताबिक मामला 29 अगस्त का है। जहाँ देर रात एक कार ड्राइवर के साथ तीन लडको ने हथियार के दम पर गाड़ी, मोबाइल और 2500 रुपये छीन लिये थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले मे सख्ती दिखाते हुए एक टीम का गठन किया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।