पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्कूल के नए कमरों का उद्घाटन किया। इस स्कूल में 40 नए कमरे बनाए गए हैं। डिप्टी सीएम सिसोदिया आए तो उन्होंने स्कूल की बच्चियों के हाथों ही उद्घाटन कराया। इन नए कमरों के बनने के बाद इस सरकारी स्कूल में बच्चों को बैठने की काफी सुविधा होगी। स्कूल बिल्डिंग को देखकर सिसोदिया ने संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम कर रही है, वह देश की कोई सरकार नहीं कर रही। यही कारण है कि दिल्ली का शिक्षा लेवल काफी सुधर रहा है।