पूर्वी दिल्ली के कड़कड्यूमा कोर्ट की महिला सीनियर सिविल जज रेन्ट कंटोल हरलीन सिंह को कार टैक्सी ड्राइवर राजीव ने अपहरण करने की कोसिस करने लगा महिला जज रोज की तरह अपने घर राजेन्द्र नगर से मयुर विहार के तरफ अपनी सहियोगी सावित्री को लेने जा रही थी , तभी आरोपी राजीव टैक्सी ड्राइवर बार बार अपनी टैक्सी को गलत तरीके से चला रहा था, और बार बार ब्रेक लगा रहा था, और जब महिला जज ने बोला कि टैक्सी आराम से चलाने की सलाह दी और बाद में जैसे ही टैक्सी ड्राइवर को मयुर विहार के तरफ जाना था वो ड्राइवर nh24 गाजीपुर के तरफ मोड़ लिया , जब महिला जज ने टैक्सी ड्राइवर को बताया कि यह रोड गलत जा रहा है, मगर ड्राइवर राजीव ने बोला कि यह रास्ता सही जा रहा है, उसके बाद टैक्सी ड्राइवर ने फिर से गलत तरीके से गाड़ी चलाना शुरू कर दिया और पीछे से एक कार में टक्कर मार दिया, और फिर वो कार को भागने लगा महिला जज डरी सहमी जज ने कार से आवाज देने लगी बचाने के लिए लोगो को फिर क्या था बाद में ड्राइवर ने गाजीपुर के पास उसने गाड़ी को रोका और महिला जज ने 100 नबर पर कॉल कर आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया, फिलहाल पुलिस ने279/ 365/367 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी राजीव को गिरफत्तर कर लिया है