आनंद विहार इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने और फरार हो गए। लुटेरों ने पीडि़त के घर के बाहर ही इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पीडि़त ने मामले की सूचना पुलिस को दी। बदमाशों की यह करतूत घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त की पहचान आनंद विहार, एजीसीआर एंक्लेव निवासी अरविंद कुमार शर्मा (46) के रूप में हुई है। वह पेशे से इलेक्ट्रोनिक सामान कारोबार करते हैं और दिल्ली की लाजपत राय मार्केट में उनकी दुकान है। शनिवार रात पौने बजे जब वह अपनी दुकान बंद करने के बाद अपने घर के पास पहुंचे तभी एक मोटर साइकिल पर आए तीन बदमाशों ने उनके घर के बाहर ही उनका गला दबोच लिया और उनसे नकदी से भरा प्लास्टिक बैग लूट लिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। उनके बैग में 2$2 लाख रुपए थे। इस बाबत पीडि़त ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की फुटेज बरामद हुई है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि पीडि़त का कहना है कि पुलिस झपटमारी की हल्की धाराआें में मामला दर्ज किया है जबकि उनके साथ लूट हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।