आपका स्वास्थ…आपका अधिकार…..आपकी दिल्ली सरकार……यमगर यह क्लीनक लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाए हैं…वो आपको दिखाते हैं..पहले आपको विवेक विहार मोहल्ला क्लीनक की तस्वीरें दिखाते हैं..जिसका नजारा देख आप भी दंग रह जाएगें.बंद पड़ा कमरा और कमरे के अंदर कपड़े सुखना यह बताने के लिए काफी की दिल्ली सरकार की पहल किस ओर जा रही है।
चलिए अब आपको पूर्वी दिल्ली के एक और मोहल्ला क्लीनक की हालत दिखाते हैं जहां पर मरीज भी है और डाक्टर भी….और तो और दवाएं भी काफी मात्रा में हैं मगर चेकअप के लिए कुछ नहीं…आओ बिमारी बताओ ओर दवाई ले जाओ