आप ने आज की तारीख पर गौर किया है,आज तारीख है “साथ साथ एक साथ” सोशल साइट पर किया जा रहा सेलिब्रेट

 

नई दिल्ली. वैसे तो आज तारीख है की 7/7 /17 ( सात जुलाई 2017 ) लेकिन सोशल साइट पर इसे ” साथ साथ एक साथ ” बता  कर सेलिब्रेट किया जा रहा है। लोग आज के दिन को अच्छा बताते हुए एक -एक दुसरे को बधाई दे रहा है तो कोई आज के दिन को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से  कोई योजना शुरू करने की अपील कर रहा है. तो कोई आज के बर्थडे बॉय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द सिंह धोनी के बर्थ डे से जोड़ कर ” साथ साथ एक साथ ” हमेशा टीम इंडिया के साथ बता रहा है.