करोड़ों की भीड़ में
“इतिहास”
मुठ्ठीभर लोग ही
बनाते हैं,
????
वही रचते हैं
“इतिहास”
जो आलोचना से
नहीं घबराते हैं…
? कितना आश्चर्यजनक है ना?
मनुष्य के शरीर में 70% पानी है,
लेकिन जब कभी चोट लगे
तो खून निकलता है
और
मनुष्य का हृदय खून से बना होने पर भी,
जब हृदय को चोट लगती है
तो आंख से पानी निकलता है!!!
*?
*हे मालिक -आईना साफ किया तो “मैं” नजर आया,
और “मैं” को साफ किया तो ‘तू’ नजर आया।।*
सुप्रभात :
स्वामित्व या दासत्व का भाव यदि इस शरीर के प्रति दृढ़ हो जाये तो वैसे ही मन शरीर को चलाने लगता है। यदि सद्बुद्धि मन पर काबू पा कर शरीर को ठीक चलाने लगे तो प्राणिमात्र के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो जाता है।सद्बुद्धि रूपी शस्त्र से ही इस जीवन रूपी सघन वन को पार किया जा सकता है। सुप्रभात-आज का दिन शुभ व मंङ्गलमय हो।