पूर्वी दिल्ली के मंडवाली इलाके में 3 साल का बच्चा आयुष को अपहरणकर्ता से महज 5 घण्टे के अंदर से रिहा करवा लिया, जी हां कल दिन के करीब आयुष अपने कंप्यूटर दुकान के बाहर से 1 बजे करीब अपहरण हो जाता है, घर वालो को सक्स लगता है कि उसका बेटा आसपास कही खेल रहा होगा, तभी साम के करीब 7 बजे आयुष के पिता पर फोन आता है कि यदि अपने बेटे को जिंदा देखना है तो 10 लाख रुपए का इंतजाम करने को बोलता है, और अगले फोन का इन्तजार करने को बोलता है, बाद में करीब 11 बजे अपहरणकत्ता फोन कर के अक्षरधाम मंदिर के खेल गांव के पास बुलाते है, बाद में स्पेसल स्टाफ और मंडवाली थाना के पुलिस जॉइन्ट रेड करते है, और बदमास पुलिस को देख बच्चे को खेल गांव के पास छोड़कर मौके से भाग जाते है, आयुष बेहोसी के हालात में देख पुलिस उसे होश मैं लाते है, और बाद में बच्चे को सकुसल बच्चे को पुलिस बरामद कर राहत की सास लेती है, उधर आरोपी की तलाश में पुलिस ने जगह जगह छापेमारी करना शुरू कर दिया है,
उधर गोद में बैठा आयुष अपनी माँ से प्यार करते नजर आरा है उधर मा अपने बेटे को दौबारा देख ख़ुशी की आशु रोक नही पा रही है,उधर पूर्वी दिल्ली के स्पेसल स्टाफ ऐटीएस और मंडवाली थाना के पुलिस राहत की सास ले रही है,
मोहित शर्मा