दिल्ली में एसी घटनाएं हो रही है जो पुलिस के नारे सदैव आपके लिए सदैव आपके साथ पर सवाल उठा रही है। दिल्ली में लगातार हो रही फायरिंग और मौतों से एसा लगता है की यहां गैंगवार की शुरुआत हो चुकी है। चार दिनों में चार हत्याओं से आम आदमी से लेकर पुलिसवालों के दिल में दहशत का माहोल है। एसा ही आज जीटीवी हास्पिटल में नजारा देखने को मिला जहां पोस्टमार्टम के लिए लाए गए एक युवक के शव के साथ पुलिस का तमाम महकमा दिय़ा। पोस्टमार्टम के लिए डीसीपी के साथ 6 थानों कोSHO और भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात नजर आया।पिछले 4 दिनों से गोलियों की आवाज से पूर्वी दिल्ली में एक अजीब सा दहशत का माहोला बना हुआ है।
जाफराबाद और ब्रहमपुरी में हुए गोलीकांड के बाद कल रात कृष्णा नगर में स्क्रेप डिलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हादसे को भी बाइक पर सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है। पूर्वी दिल्ली में लगातार गोली कांड़ हो रहे हैं लगातार हत्याएं हो रही है मगर पुलिस मुकदर्शक बनकर वैठी हुई है।दिल्ली में एसी घटनाएं हो रही है जो पुलिस के नारे सदैव आपके लिए सदैव आपके साथ पर सवाल उठा रही है। चार दिनों में चार युवकों की मौत का मामला अभी सुलझा भी नही है की सीमापुरी में एक परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस परिवार का कहना है की उनकी बेटी 3 महीने पहले महेंदी लगाने के लिए निकली थी मगर आज तक लोट कर नहीं आई। इनका कहन है वो कई वार पुलिस सेFIR दर्ज करने को कह चुके हैं पुलिस FIR नहीं कर रही। वहीं पीड़ित परिवार ने एक युवक पर आरोप लगाते हुए कहा की वो उनको लगातार धमकियां दे रहा है…जिसकी भी वो पुलिस से शिकायत कर चुके हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मोहित शर्मा