नार्थ दिल्ली के सराय रोहिला में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के दौरान युवक ने अपने दोनों कानों में मोबाइल की लीड़ लगा रखी थी और वह गाने सुनने मे मस्त था। इसी दौरान वह पीछे से आ रही मालगाडी ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक का नाम जितेंद्र रस्तोगी (20) है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के अनुसार जितेंद्र रस्तोगी किराडी स्थित प्रेम नगर में रहता था। वह मुंडका स्थित एक निजी कंपनी में कार्य करता था। सुबह आठ बजे वह घर से आॅफिस के लिए निकला था। इसी दौरान वह कानों में लीड़ लगाकर बस स्टैंड पर जा रहा था। जैसे ही वह रेलवे क्रासिंग पार करने लगा, तभी अचानक वह माल गाडी की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।