पूर्वी दिल्ली गाजीपुर में शनिवार सुबह मिली लाश की पहचान नोएडा निवासी मिथलेश झा के रूप में हुई जिसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी के प्रेमी विजय को गिरफ्तार हत्या का ख़ौफ़नाक साजिश का खुलासा किया पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह गाजीपुर पेपर मार्किट में ट्रक के नीचे लाश की सूचना मिली मौके पर पुलिस पहुची तो एक शख्स की गला काटकर हत्या की गई थी जिसकी पहचान बाद में नोएडा निवासी मिथलेश झा के रूप में हुई पुलिस के लिए पूरा मामला काफी पेचीदा था लेकिन जल्द ही पुलिस की मेहनत रंग लाई ओर ओर मिथलेश की पत्नी के प्रेमी विजय व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस के मुताबिक पूरा मामला काफी जटिल था लेकिन जब मृतक की पहचान के बाद जब जांच की तो पता चला की मृतक की पत्नी का विजय से कई साल से अवैध संबंध है जिसके चलते मृतक ओर उसके परिवार ने आरोपी को धमकाया भी था इसी रंजिश के चलते आरोपी विजय ने मृतक मिथलेश को बुलाया ओर अपनी कार में पहले उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया ओर शराब पिलाकर नशे में अचेत कर दिया जिसके बाद अव्हेत अवस्था मे ही गाजीपुर पेपर मार्किट में शुनशान जगह लेकर पहुचे ओर गाड़ी बाहर निकालने के बाद विजय ने उसकी गाला रेत कर हत्या कर दी और उसके बाद ट्रक के टायर के नीचे लिटा दिया ताकि सुबह ट्रक जैसे ही चले तो उसका सर कुचला जाए जिससे उसकी पहचान भी न हो सके और हत्या को हादसे का रूप भी मिल जाए और विजय उसकी पत्नी से अपने संबंध जारी रख सके यही नही हत्या के बाद आरोपी विजय मिथलेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने उसके परिवार के सदस्य के साथ थेन भी पहुच ताकि उस पर कोई शक न करे लेकिन ज्यादा देर तक पुलिस की नजरों से नही बाख सका और पुलिस के हत्थे चढ़ गया हालांकि पुलिस ने बताया कि मिथलेश की लातिनी का हत्या में कोई हाथ नही मिला है वही आरोपी विजय अपने अवैध संबंधों को हत्या की वजह नही बताया और कहा कि उसके अवैध सम्बंध नही थे.