दर्दनाक हादसा
एक बार फिर दर्दनाक हादसा सामने आया है मामला, दिल्ली के जगतपुरी इलाक़े का है,अधेड़ व्यक्ति की ईंट मारकर हत्या कर दी और सड़क पर पड़े व्यक्ति की किसी ने मदद नहीं की और किसी ने उस अधेड़ व्यक्ति को हॉस्पिटल भी नहीं पहुचाया यह पूरी घटना का CCTV सामने आया है जो हैरान करने वाला है पूर्वी दिल्ली में जगतपूरी इलाके में सैयद नसीम नाम के एक अधेड़ की ईंट मार कर हत्या कर दी गई परिजनों के मुताबिक नसीम मंगलवार देर रात नसीम खाना खाकर टहलने के लिए गए थे, जिसके बाद उन्हें किसी ने सूचना दी परिजन मौके पर पहुचे तो घायल नसीम को अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ||
घटना के बाद पूरी वारदात का CCTV सामने आया जो बहुत ही हैरान करने वाला है CCTV में नसीम कुछ युवक से बातचीत करते हुए नजर आ रहे है कुछ देर बातचीत के बाद जब वह वापस जाने लगते है तो एक युवक उनको तरफ दौड़ता है और इनके सर पर इट से जोरदार वार करता है नसीम सड़क पर गिर जाते है जिसके बाद वो नही उठते आप CCTV में साफ देख सकते है कि नसीम जमीन पर गिरा हुआ है लोग खड़े हुए देख रहे और आगे निकल रहे किसी लोगो ने नसीम को अस्पताल पहुँचाने की कोशिश नही की परिजनों का आरोप है की जब उन्हें सूचना मिली तो वे खुद मौके पर पहुचे ओर नसीम को अस्पताल लेकर गए लेकिन उसकी जान नही बचा सके फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर एक शख्स को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है ||