सैफ अली खान का नया लुक देखा आपने…सिर पर दर्जनों चोटिंया बनाए, ब्राइट कलर की फर जैकेट और अजीब सा मेकअप. इससे पहले आप ये समझे कि सैफ अली खान का ये कोई नया फोटोशूट है तो हम आपको बता दें कि ये सैफ की अगली फिल्म’कालाकांडी’ का फर्स्ट लुक है.
सैफ का यह लुक देखकर फैन्स सैफ की इस फिल्म को लेकर उत्साहित हो गए हैं. सेफ का ये मजेदार लुक उनकी रियल लाइफ इमेज और बाकी फिल्मों में उनके किरदारों से बिलकुल हटकर नजर आ रहा है. फिल्म ‘कालाकांडी’ में का सैफ क्या किरदार रहेगा इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया है. ब्लैक कॉमेडी पर बेस्ड इस फिल्म को डेब्यू डायरेक्टर अक्षत वर्मा डायरेक्ट करने जा रहे हैं. अक्षत इससे पहले फिल्म डेली बैली को लिख चुके हैं.