पेपर लीक मामले में पुलिस ने तीन लोगो को किया गिरफ्तार
सीबीएसई पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।आप को बता दें की जिस में से दो शिक्षकों जो की स्कूल में काम करते थे और एक कोचिंग सेंटर मालिक को गिरफ्तार किया है।फिलहाल पुलिस अधिकारियों का दावा है कि शिक्षकों ने 9 बजके 15 मिनट पे फोटो क्लिक किया था और इसे कोचिंग सेंटर के मालिक को भेज दिया था बाद में यह छात्रों के पास भेजा गया। पुलिस के मुताबिक ऋषभ और रोहित ने 12वीं का इकोनॉमिक्स का पेपर तौकीर को दिया था, जिसे तौकीर ने स्टूडेंट्स के बीच लीक कर दिया.
सीबीएसई द्वारा जारी हुए सकुर्लर के मुताबिक 12वीं के अर्थशास्त्र विषय का पुनः परीक्षा 25 अप्रैल को होगा। 12वीं अर्थशास्त्र का पुनः परीक्षा का पहले से तय परीक्षा केंद्र पर ही होगा। इतना ही नहीं इसमें पहले वाला ही एडमिट कार्ड मान्य होगा। वहीं 10वीं की गणित के पुनः परीक्षा की तिथि फाइनल नहीं है। इसको लेकर फिलहाल संशय की स्थित बरकरार है। वहीं अगर गणित का पुनः परीक्षा होगा तो वह जुलाई में होगा और सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में ही होगा।गूगल ने दी जानकारी
इससे पहले पुलिस के विशेष आयुक्त (अपराध) आर पी उपाध्याय ने कहा कि पुलिस ने ईमेल आईडी के
बारे में जो जानकारी मांगी थी, उसके बारे में जवाब उसे गूगल से मिल गया है. पुलिस ने बताया कि बोर्ड अधिकारियों से बातचीत करने के लिए अपराध शाखा की एक टीम शाम में पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार स्थित सीबीएसई कार्यालय पहुंची. पुलिस ने बताया कि वहां सीबीएसई अध्यक्ष अनीता करवाल भी मौजूद थीं. अपराध शाखा की इस टीम में संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार और उपायुक्त (अपराध) जी गोपाल नायक शामिल थे.
अधिकारियों से हुई बातचीत
कुमार ने कहा कि वे बोर्ड अधिकारियों से परीक्षा प्रक्रिया के बारे में जानकारी चाहते थे. उन्होंने कहा कि इससे पहले सीबीएसई के तीन अधिकारियों से बातचीत हुई थी. पुलिस ने बोर्ड से उन शिकायतों की सूची तैयार करने के लिए कहा था जो उसे पेपर लीक मामले में मिले हैं. पुलिस यह पता लगाने के लिए इन शिकायतों का विश्लेषण करने का प्रयास कर रही है कि क्या वे शरारत थी या इनमें कोई सच्चाई थी.