सलमान खान दोषी, इस कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट
नई दिल्ली: सलमान खान को दोषी करार दिए जाने के बाद मंधाना रिटेल वेंचर्स के शेयर में दिन की ऊंचाई से 15 फीसदी की गिरावट आ गई।
काले हिरण के शिकार के करीब 20 साल पुराने मामले में जोधपुर की अदालत ने सलमान खान (Salman Khan) को दोषी करार दिया गया है जबकि अन्य आरोपियों में शामिल तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम बरी कर दिए गए हैं।
मंधाना रिटेल वेंचर्स
सलमान खान (Salman Khan) ने बिंग ह्यूमन ब्रांड को 2012 में लॉन्च किया था। इस ब्रांड को पूरे विश्व में मंधाना रिटेल वैंचर्स नाम की कंपनी बेचती है। इसकी 15 देशों में मौजूदगी है। कंपनी के करीब 600 स्टोर हैं।
पूरे देश में कंपनी के 45 शहरों में एक्सक्लूसिव स्टोर है। इस मामले में सलमान के अलावा सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे भी आरोपी थे। इससे पहले सैफ, सोनाली बेंद्रे और नीलम के वकील ने कहा था कि दोषी पाए जाने पर सभी को बराबर सजा होगी।