नार्थ जिला सब्जी मंडी के थाना अंतर्गत मलका गंज में के दिनांक 8 मई को एक सरकारी डॉक्टर के घर में चोरी की वारदात को सुलझा लेने का दावा करने वाली दिल्ली पुलिस के जाँच पर ही शिकायतकर्ता के इशिता के पिता ने सवाल उठा दिए है , इशिता के पिता ने दिल्ली के उप राज्यपाल को लिखित शिकायत में थानाध्यक्ष व जाँच अधिकारी सब इंस्पेक्टर पवन पर आरोपियों को गिरफ्तार कर पैसे रिकवर और सोने गमन करने का आरोप लगाया है ! डॉक्टर हरपाल सिंह ने अपने शिकायत में कहा है कि उनके घर में 8 मई को चोरी हुई , चोर सोना और कुछ कैश लेकर उड़ गए ! थाना सब्जी मंडी में तैनात एएसआई लेखराज ने आई पीसी 454/380 के तहत मामला दर्ज किया ! दो दिन बाद ही पुलिस विभाग ने जाँच अधिकारी बदल दिया गया ! डॉक्टर हरपाल सिंह ने बताया कि उनको सब इंस्पेक्टर पवन का फ़ोन आया जिसने बताया कि थाना सब्जी मंडी ने कुछ आरोपियों और एक जहांगीरपुरी के ज्वेलर को गिरफ्तार किया है लेकिन कुछ भी रिकवर नही हुआ है ! जब की डॉक्टर का कहना है कि पुलिस ने कुछ केश और सोना रिकवर किया लेकिन सब गमन कर गए ! दिल्ली पुलिस के उप्पर उठे इस सवाल में कई बात सच निकली है क्युकी सूत्रों से पता है कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों में एक ऑटो ड्राईवर भी है चोरो को लाने ले जाने का काम करता था ! पुलिस आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर लेकर आई लेकिन कुछ भी आरोपियों के पास से बरामद नहीं हुआ , डॉक्टर के अब गृह मंत्री से प्रार्थना की है की इस केस की निष्पक्ष जाँच की जाये ! सब इंस्पेक्टर पवन पहले दिल्ली के सराय रोहिला थाने में तैनात थे !