पुलिस ने ग्रुप इंद्रा विकाश कॉलोनी मुखेर्जी नगर में 2 छोटे बच्चों को फिलूड पीने से मना करना युवक मिनिया को पड़ा भारी । पास के सपेरों की कॉलोनी के बच्चों ने घर जाकर बताया । जिसके बाद युवक औऱ उसके परिवार के लखन उर्फ भल्ला नामक बदमाश ने की युवक के सर पर वार । साथ ही पूरे सपेरों के भीड़ ने कर दिया युवक और उसके परिवार पर हमला । थाना मुखर्जी नगर पुलिस ने लखन उर्फ भल्ला को किया गिरफ्तार । जिस पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज है । इंद्रा विकाश कॉलोनी में सपेरों के ग्रुप का आतंक इतना ज्यादा है कि वहां पर रहे रहे स्टूडेंट्स , नौकरी पेशा लोग, स्थानीय निवासी, सभी परेसान है इनके गुंडागर्दी से लोगो का कहना है कि ये लोग आए दिन झपटमारी , मार पिटाई और रास्ता चलती हुई महिलाओं को छेड़ना आम बात है । अगर कोई इसका बिरोध करता है तो इन सपेरों का पूरा ग्रुप शिकायत कर्ता की जमकर पिटाई कर देते है । फिलहाल इनके ग्रुप के मुखिया लाखन उर्फ भल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
दरअसल पीड़ित मिनिया सिंह S/o Lश्री धवल सिंह R/o इंद्रा विकाश कॉलोनी मुखेर्जी नगर रहता है जिसकी उम्र 22 yrs, पीड़ित युवक मिनिया का कहना है कि मै पता उपरोक्त पर परिवार सहित रहता हु व स्थाई निवासी गांव महेंद्र नगर थाना कंचनपुर जिला खिरिया नेपाल का हु आज दिनांक 30.07.17 को समय करीब 3.15 बजे दिन मैं अपनी भाभी ज्योति w/o सुनील व मेरी साली पुजा w/o जितेंद्र के साथ गली मे शिव मंदिर के सामने इंद्रा विकास कॉलोनी मे खड़ा था मेरे से थोड़ी दूरी पर दो छोटे बच्चे फिलुड पी रहे थे। मैने उनको धमाका कर भगाया की फिलुड नही सूंघते जो दोनों बच्चे वहां से चले गए। इसके थोड़ी देर बाद लखन @ भल्ला s/o राजपाल R/o झुग्गी न० B-42 सपेरा बस्ती इंद्रा विकास कॉलोनी व सोनू दोनो आये जो लाखन व सोनू ने हमारा रास्ता रोककर लाखन @ भल्ला ने मेरे सिर में डंडा मारा व सोनु ने मेरी लात घुसो से पिटाई की व दोनो ने चोटें पहुचाई हमने शोर मचाया जो दोनों मौका से भाग गए। उसके बाद युवक को पास के अस्पताल bjrm में भर्ती कराया गया । दरअसल मुख्य आरोपी लाखन उर्फ भल्ला पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज है । और उसका डर इस इलाके में इतना है कि कोई भी सामने आकर पुलिस कंपलेन करने से डरते हैं । फिलहाल थाना मुखर्जी नगर पुलिस ने मुख्य आरोपी लाखन उर्फ भल्ला को गिरफ्तार कर लिया । और मामले की जांच में जुटी ।