महाराष्ट्र के नासिक जिले में बच्चों पर आधारित पारिवारिक, मनोरंजक और प्ररेणादायक फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, फ़िल्म इस महीने के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है । फ़िल्म में देश के कई राज्यों से आए बच्चे अलग अलग भूमिका में नजर आएंगे। फ़िल्म में पृथ्वी जुत्शी व हेमन्त पांडेय तथा सौरभ अग्रवाल भी अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरेंगे। बाल कलाकार के रूप में दिल्ली के दिव्यांशु बंटी के रूप में नजर आएंगे, जो अपने पिता को विदेश से वापस आने के लिए प्रेरित करता है। दिव्यांशु पूर्वी दिल्ली के हिलवुड स्कूल की 9वीं कक्षा में पड़ने वाला छात्र है।समर कैम्प गांव और शहर के बच्चों के दो गैंग हैं, जिनकी आपस मे नही बनती इसके बाद भी आश्रम पर कब्जा करने की फिराक में लगे बाबा को कैसे भगाते है, यह देखने पर ही मालूम चलेगा। इस फ़िल्म में बुजुर्गों के दर्द को भी निदेशक कुणाल वी सिंह ने बखूबी दिखाया है कि कैसे उन्हें छोड़कर बच्चे विदेश चले जाते हैं।कुणाल ने कहा कि समर कैम्प दर्शोकों को मई 2018 में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।फ़िल्म में रॉकी भईया की भूमिका में युवा कलाकार कर्ण वॉरियर तथा दिल्ली के अमन कुमार और हीरोइन के रूप में आगरा की पलक पाल नजर आएंगी।