कृष्णा नगर के व्यापारियों की खबर दिखाते हैं। व्यापारियों ने भी मेयर से मुलाकात की है और ज्ञापन सौंपा है। व्यापारियों का कहना है की लोगों ने PROPERTY TAX को लेकर भ्रम फैल रहा है। लोगों तक यह बात पहुंच रही है की TAX ना भरने पर PROPERTY SEAL हो सकती है। वहीं मेयर ने कहा की एसा कुछ नही हैं। वहीं दुसरा मुद्दा हाउस टैक्स का उठा जिसपर मेयर ने कहा की जल्दी ही इसे लागू कर दिया जाएगा