सीलिंग के विरोध में आज व्यापारियों ने दिल्ली बंद का एलान किया था। जिसका व्यापाक असर पूर्वी दिल्ली में भी देखने को मिला है। हम आपको पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर मार्केट की तस्वीरें दिखा रहे हैं जहां पुरा दिन बाजार बंद रहा। पहली तस्वीर त्रिकाणा पार्क से है जहां पर व्यापारियों ने सड़कों पर उतरकर सीलिंग का विरोध किया है। वहीं दुसरी तस्वीर सुभाष मार्केट से हैं जहां सीलिंग को लेकर व्यापारियों में नाराजगी देखने को मिली है।
वहीं व्यापारियों ने सीलिंग को लेकर दिल्ली की आप और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। लोगों का कहना है की दोनो पार्टियां सीलिंग पर राजनीति कर रही हैं। वहीं उन्होंने 2019 में हिसाव बराबर करने की धमकी दी है।.व्यापारियों का कहना है की कोर्ट ने कहा था की उनकी बात मोनटेरिंग कमेटी सुनेगी मगर जब वो उनके पास जाते हैं तो वो बात सुनने को तैयार नहीं हैं। व्यापारियों ने कहा की वो शांतीपुर्ण कैंडल मार्च करके अपना विरोध जताएंगे।अब खबर पूर्वी दिल्ली के झीलमील से जहां व्यापारियों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है की सीलिंग ने उनका जीना दुस्वार कर दिया है।
सीलिंग से व्यापार खत्म हो रहा है जिससे परिवार को चलाना मुश्किल हो चुका है