वाह री जिंदगी
“”””””””””””””””””‘””””
* शमशान के बाहर लिखा था *
* मंजिल तो तेरी ये ही थी *
* बस जिंदगी बित गई आते आते *
* क्या मिला तुझे इस दुनिया से *
* अपनो ने ही जला दिया तुझे जाते जाते *
वाह री जिंदगी
“”””””””””””””””””‘””””
वाह री जिंदगी
“”””””””””””””””””‘””””
* जिंदगी की आधी उम्र तक पैसा कमाया*
*पैसा कमाने में इस शरीर को खराब किया *
* बाकी आधी उम्र उसी पैसे को *
* शरीर ठीक करने में लगाया *
* ओर अंत मे क्या हुआ *
* ना शरीर बचा ना ही पैसा *
“”””‛””””””””””””””””””””””””””””'””””””””””
वाह री जिंदगी
“”””””””””””””””””‘””””
वाह री जिंदगी
“”””””””””””””””””‘””””
* दौलत की भूख ऐसी लगी की कमाने निकल गए *
* ओर जब दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए *
* बच्चो के साथ रहने की फुरसत ना मिल सकी *
* ओर जब फुरसत मिली तो बच्चे कमाने निकल गए *
वाह री जिंदगी
“”””””””””””””””””‘””””