पूर्वी दिल्ली के लोग चोरों के आतंक में जीने को मजबुर हैं। बात शाहदरा की करें तो यहां भी चोरों के होंसलें बुलंद हैं। यहां एक रात में चोरों ने 3 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकानदारों का कहना है की चोर दुकानों में से नकदी चुरा कर ले गए हैं। चोरी की यह पुरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है आप देख सकते हैं के किस प्रकार चोर सीसीटीवी को घुमाता है ताकी उसकी तस्वीर कैमरे में ना आ जाए। मगर चोर की यही होशियारी उसके लिए भारी पड़ गई क्योंकी इस दौरान उसका चहेरा कैमरे में कैद हो गया। वहीं मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरों की तलाश तेज कर दी है।