भारतीय टीम के लिए श्रीलंका दौरे पर टेस्ट टीम में वापसी करने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा मेडिकल चेक अप के लिए एक दिन के लिए वापस मुंबई लौटे। रोहित शर्मा के भारत लौटने की जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दी। बीसीसीआई ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि बोर्ड की मेडिकल टीम ने यह माना है कि रोहित शर्मा को हाल ही में लगी चोट के कारण मेडिकल चेक-अप के लिए मुंबई वापस आना होगा।
रोहित शर्मा को पिछले साल भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दौरान थाई इंजरी हुई थी, जिस कारण लंदन में उनका इलाज हुआ था। चोटिल होने के 5 महीने बाद आईपीएल में रोहित शर्मा ने मैदान पर वापसी की थी। मुंबई इंडियन्स को खिताब जिताने के बाद रोहित ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की और बाद में वेस्टइंडीज दौरे के लिए उनको आराम दिया गया। उसके बाद करुण नायर के स्थान पर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वापसी का मौका मिला।
बीसीसीआई के कार्यकारी सेक्रेटरी अमिताभ चैधरी ने कहा है कि रोहित को कुछ चेक अप के लिए बुलाया गया था। उनकी फिटनेस की कोई प्राॅब्लम नहीं है। वह वीरवार को मुंबई आए और फिर शुक्रवार को लौट आए।
रोहित शर्मा को भारत के लिए पहले 2 टेस्ट मैचों में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने इकलौते प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम के लिए 38 रन बनाये थे। औपचारिक मेडिकल-चेक अप के बाद भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा फिर से जुड़ गए। अब उन्हें 12 अगस्त को होने वाले तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।