टेस्ट सीरीज के बाद श्रीलंका में होने वाली वन-डे सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया जाने की उम्मीद है। बैंगलोर में नैशनल क्रिकेट अकादमी में रैना को कुछ दिन पहले फिटनेस टेस्ट देते हुए देखा गया है। इससे ही यह माना जा रहा है कि उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा रहा है।
रैना की हिटिंग स्टाइल भारतीय टीम के लिए 2019 के वल्र्ड कप में शानदार प्रभाव जमा सकती है। भविष्य में लिमिटेड क्रिकेट के मैच बहुत ज्यादा नहीं है। इसलिए माना जा रहा है कि रैना को अभी खिलाना जरुरी है। सुरेश रैना 2019 के वल्र्ड कप में भारतीय टीम का प्रमुख हिस्सा हो सकते हैं।
हाल ही में महेन्द्र सिंह धोनी ने भी रैना के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, इसमें उनके साथ केदार जाधव भी हैं। वन-डे सीरीज से पहले चल रही तैयारियों के दौरान इस फोटो को पोस्ट किया गया है। इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि रैना को श्रीलंका भेजा जा सकता है।
सुरेश रैना ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 साल पहले वन-डे मैच खेला था। टी-20 में उन्होंने इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान फरवरी में मैच खेले थे। इसके बाद वेस्टइंडीज में रैना नहीं खेल पाए थे। हालांकि रैना को टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। युवराज सिंह को भी नैशनल अकादमी में देखा गया था। इसके अलावा केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे और मनीष पांडे भी इस लिस्ट में शामिल हैं। रैना को टीम में किसकी जगह शामिल किया जाता है, यह नहीं किया जाता है। वैसे, इस सवाल का जवाब काफी दिलचस्प भी होगा।