नाॅर्थ दिल्ली नगर निगम ने यमुना बाजार के पास शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हनुमान मंदिर के आसपास का सारा इलाका अवैध कब्जों से मुक्त करा लिया। इस कार्यवाही में लोहे के बने 25 स्ट्रक्चर हटाए गए। हनुमान मंदिर में आने वालों को फूल बेचने वाली 25 दुकानें भी हटा दी गई। इसके अलावा बड़ी तादाद में हनुमान सेतु के नीचे बनी झुग्गियों को भी हटा दिया गया। कई दुकानें तो यहां 30 साल से भी पुरानी थीं लेकिन अवैध रूप से बनी इन सभी दुकानों को हटा दिया गया।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते उपराज्यपाल अनिल बैजल इस इलाके में आए थे और हनुमान मंदिर के आसपास लगने वाले जाम पर उन्होंने काफी नाराजगी जाहिर की थी। ट्रेफिक पुलिस से पूछा गया तो उसका कहना था कि अवैध निर्माणों के कारण यहां हालत खराब है। खासतौर पर मंगलवार को तो वहां भयंकर जाम की स्थिति हो जाती है। इस पर उपराज्यपाल ने नगर निगम को कार्रवाई करने के लिए कहा था।