अब बात उस्मानपुर कीजहां युवक की हत्या के आरोप में मामा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 पिस्टल, 2 जिंदा कारतुस और एक कारतुस बरामद किया है। पुलिस का कहना है की प्रोर्पटी के लिए मामा ने ही भांजे की हत्या कराई थी। आपको बता दें की 4 अक्टुबर को घर से बाहर बुलाकर युवक को गोली मार दी गई थी जिसमें युवक की मौत हो गई थी।