सोशल मीडिया का इस्तेमाल जहाँ लोगो को नई टेक्नोलजी से फायदा हो रहे वही कुछ लोग इसका फायदा उठा लोगो से लाखों रुपए ठग रहे है पूर्वी दिल्ली के एक डॉक्टर से पहले एक महिला ने फेसबुक पर दोस्ती के ओर अपनी पहचान यू की नागरिक बताई और उसके दोनों व्हाट्सएप्प पर चैटिंग करने लगे इसी दौरान महिला ने पीड़ित को व्यापार करने के लिए भारत आने की बात कही। भारत पहुंची महिला ने डॉक्टर को कॉल की ओर बताया की वह मुम्बई एयरपोर्ट पर है और उसे कस्टम अधिकारी ने पकड़ लिया क्योंकि उसके पास भारी मात्रा में विदेशी करेंसी जिसकी एवज में कस्टम अधिकारी को पैसे देने पड़ेंगे जिसके बाद डॉक्टर ने 40 हजार रुपए दिए जिसके बाद एक बाद एक कई बार मे अलग अलग वजह बताकर 40 लाख ठग लिए
डॉ विजय बिहारी कॉलोनी इलाके में रहते हैं। गत वर्ष सित बर महीने में एक सोशल साइट के माध्यम से सैंड्रा नामक महिला ने फ्रैड रिक्वेसट भेजी खुद को यूके का निवासी बताते हुए महिला ने इन्हें बताया के वह अविवाहित है और कारोबार के लिए इण्डिया आना चाहती है। इन दिनों वह लंदन में रहती है। उसने डॉ विजय को अपने भारत आने का टिकट दिखाया और दो दिन बाद महिला ने कहा कि वह मुंबई आई हुई है, लेकिन कस्टम विभाग ने उसके साथ लाए 3,50,000 यूके पाँड जब्त कर लिए है जिसके छुड़ाने के लिए उसे कस्टम में फीस भरनी होगी ले किन उसके पास करैंसी नहीं है। जिसके बाद पीड़ित ने दो बाद अपने अकाउंट से महिला के अकाउंट में पैसे जमा करा दिए। यही नहीं दो बार महिला ने अपनी मॉ के बीमार होने की बात कह लंदन जाने के नाम पर महिला ने डॉ विजय से कुल 40 लाख रुपए ले लिए उसने पीड़ित से कहा कि यूके ए बेसी का एक अधिकारी अपकों मेंरे पाउंड इडियन करैंसी में चेंज करा कर दे देगा।
ठगी का शिकार होने के बाद जब डॉक्टर को महसूस हुआ तो उसने नजदीकी थाना फर्श बाजार में शिकायत की जिसके बाद नाहिला सहित 3 को गिरफ्तार किया गया फिलहाल पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि अभी तक इन लोगो ने कितने लोगों को शिकार बनाया है और कितने की ठगी अभी ये गिरोह कर चुका है