मानसरोवर पार्क इलाके में बेखौंफ बदमाशों ने सरे बाजार गोली चलाकर एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक पीडि़ता की पहचान 1/36६९, गली नंबर-2, राम नगर विस्तार निवासी ज्योति अरोड़ा (25) के रूप में हुई है। परिवार में उनके पति राम रतन, सास किरण अरोड़ा व अन्य सदस्य हैं। शुक्रवार रात के समय ज्योति अपनी सास के साथ घर के पास की मार्केट में रेहड़ी वाले से सब्जी खरीद रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने ज्योति के गले से सोने की चेन लूट ली और विरोध करने पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी। इस दौरान गाली चलने से मार्केट में भगदड़ मच गई और बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए। इस घटना के बाद पीडि़ता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।