राजधानी दिल्ली में व्यपारियो के सुरक्षा पर लावतार सवाल खड़े हो रहे है जिससे व्यापारी वर्ग खासा परेशान है आज भी देर रात नई कोंडली के तेल व्यापारी जब अपनी दुकान बंद कर सारी नगदी लेकर नई कोंडली अपनी दुकान से जब अपने घर पटेल नगर की ओर ऑटो से जा रहे थे एक बाइक पर तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर उनके चार लाख रुपए लूट लिएपीड़ित व्यापारी बुजुर्ग सुरेश के मुताबिक वह नई कोंडली में तेल का थोक का वयापार करते है जब आज वह अपनी दुकान बैंड कर ऑटो से मयूर वीबर मेट्रो स्टेशन जा रहे थे तो मयूर विहार इलाके के त्रिलोकपुरी रोड पर एक बाइक पर सवार तीन अव्यात बदमाशों ने उनका ऑटो जबरन रुकवा लिया और बंदूक की नोक पर उनसे चार लाख रुपए लूट कर फरार हो गए जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी