देशभर में बाल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने कई अच्छे कार्यक्रम पेश किए। बात पूर्वी दिल्ली की करें तो यहां भी EDMC में बाल दिवस के उपलक्ष में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। निगम के इन कार्यक्रमों में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शिरक्त की। कार्यक्रम में बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए..जिन्हें देख प्रोगार्म में आए लोगों काफी खुश हुए। इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने कहा की MCD के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों में PRIVATE स्कूलों के छात्रों से ज्यादा प्रतिभा है। नेता का कहना है की इस प्रतिभा को निखारने की जरुरत है। वहीं इल दौरान मनोज तिवारी ने बच्चों में हो रही diabties की बिमारी को लेकर सचेत किया। वहीं उन्होंने बच्चों को अपने आस पास साफ सफाई रखने को भी कहावही आपको अब गीता कॉलोनी की तस्वीरें दिखा देते हैं जहां परराष्ट्रीय राजकिय सर्वोदय विधालय में बाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रिय विधायक और कई लोगों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों को DIABTIEAS के बारे में भी जागरुक किया गया।