उत्तरी-पश्चिमी िजला की डीसीपी असलम खान ने बच्चे को बरामद कर फिरदौस और सोफिया नाम की दो बहनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी फिरदौस ने बताया कि शादी के दस साल बाद भी उसको कोई बच्चा नहीं हो रहा था। इसी बात से परेशान सोफिया ने अपनी बहन की गोद भरने के लिए बच्चा चुराने की योजना बनाई। सोफिया का अपनी ननद रिजवाना से झगड़ा होने के कारण बातचीत बंद हो गई। इस बीच वह गर्भवती हुई तो सोफिया ने अपने भांजे को चुराने की योजना बना ली। इसकी सूचना पहले फिरदौस ने अपने गांव में दी कि वह गर्भवती है। सब कुछ तय योजना के तहत हो रहा था। ये दोनों बहनें बच्चे के जन्म पर उत्सव पर शामिल भी हुई थीं।
योजना को अंजाम देने में पुरुष दोस्तों की मदद ली थी
इस योजना को अंजाम देने के लिए फिरदौस ने अपने दो पुरुष मित्रों को भी शामिल किया था। इनमें से एक से नींद की गोलिया ली थी और दूसरे ने टैक्सी उपलब्ध कराई थी। दोनों की मदद से बच्चा चोरी कर उसकी बहन को सौंप दिया था। दूसरी ओर बच्चा चोरी होने पर उसने रोना धोना शुरू कर दिया और वह परिजनों के साथ बच्चा खोजने में लगी रहती। पुलिस में शिकायत दर्ज ेकराने और पर दबाव बनाने में भी वह आगे रहती थी। पुलिस ने सोफिया की निशानदेही पर बच्चे को फिरदौस के घर से बरामद कर लिया।
.……………………………………………