हमारा गांव हमारा घोषणा पत्र” की शुरुआत ठीक 1 साल पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय हुई थी, जब गांव के हज़ारो बच्चो और लोगो ने चुनाव से पहले सभी राजनितिक दलों के उमीदवारो को अपने द्वारा बनाये हुए घोषणा पत्र सौपे और यह कहा जो भी इन मुद्दों को हल करेगा हम उसी को अपना विधायक चुनगे
ने, हुए विधायक और बाल पंचायत के बच्चो के बीच समस्याओ को सुलझाने, ग्रामीण विकास, स्कूलो के विकास और बाल हिंसा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने जैसे मुद्दों पर सीधी बात हुई | बच्चो ने नहीं केवल समस्याएं रखी, बल्कि जीवन में अच्छे सामाजिक कार्य करने के लिए सलाह भी मांगी की | और विधायक जितेंद्र पाल ने बच्चो की तारीफ करते हुए कहा की वो गांवो के लिए बहुत अच्छा करे गे कि इस तरह के होनहार बच्चो को दिशा दिखाई जा रही है, साथ ही उन्होंने समस्याओ का समाधान जल्द से जल्द करने के वादा किया है और कहा के बाल मित्र ग्राम या अन्य कोई भी बच्चा कभी भी आकर उनसे बात कर सकता है या समस्या रख सकता है, चाहे वो उनकी वक्तिगत समस्या ही क्यों न हो | और बच्चे जल्दी से जल्दी उन्हें समस्याओ के लिए पत्र लिख कर दें ताकि वह उन पर कार्य शुरू कर सकें | विधायक ने अंत में यह भी कहा कि इलाके में शिक्षा और स्कूलों के विकास के लिए वो तत्पर हैं | और इस प्रोगाम का संचालक निश्चल त्यागी ने किया है साथ ही कहा की कोई भी परेशानी हो तो हमे बातये