सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार मे दोषी ठहराया। सज़ा तीन साल से घटा कर की दो साल। नीरा यादव यूपी की पूर्व चीफ़ सेक्रेट्री है।1994-95 मे नोएडा की सीईओ कहते हुए भूखंड आवंटन मे अनियमितताएं की थी। हाईकोर्ट ने 3 साल की सजी दी थी।पूर्व आईएस राजीव कुमार को भी सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई 2 साल जेल की सज़ा। भूखंड आवंटन के समय राजीव नोएडा के डिप्टी सीईओ थे।नीरा यादव 14 और राजीव कुमार क़रीब 14 महीने से जेल मे है।नोएडा भूखंड आवंटन।नीरा यादव व राजीव कुमार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले साल भ्रष्टाचार मे दोषी ठहराते हुए तीन तीन साल क़ैद की सज़ा सुनाई थी।