खजूरी खास पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के तीनों बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपितों की पहचान बुलंदशहर निवासी गौरव (19), शिव विहार निवासी ¨पटू (20) और शांति नगर निवासी सन्नी (19) के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने छह बाइक बरामद की है। ये आरोपित इन बाइक को बेचने की तैयारी में थे और इन्हें पार्किग में छिपा रखा था। पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी से वाहन चोरी के छह मामले सुलझाने का दावा किया है। 1पुलिस उपायुक्त डॉ. एके सिंगला के मुताबिक, सोमवार दोपहर तुकमीरपुर एक्सटेंशन निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को सूचना दी कि उनके घर के बाहर से एक युवक बाइक चोरी करते पकड़ा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान गौरव के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी करता था। एसीपी रजनीकांत की देखरेख में थाना प्रभारी योगेश मल्होत्र और अन्य जवानों की टीम गठित की गई। टीम ने गौरव से पूछताछ के बाद ¨पटू और सन्नी को दबोच लिया। बाद में उनकी निशानदेही पर पार्किंग में खड़ीं बाइक बरामद की गई। गौरव आइसक्रीम बेचता है, जबकि ¨पटू टीवी रिपेयरिंग का काम करता है। कुछ बाइक को उन्होंने उत्तर प्रदेश में भी बेचा है। अभी पूछताछ कर जांच की जा रही है।