अपनी सेहत की देखभाल करना हर किसी का सबसे हम काम है। कहते है health is a wealth .. लोगों के स्वास्थ को देखते हुए पूर्वी दिल्ली के जाग्रती इंलक्लेव में edmc द्दारा हेल्थ चैकअप कैंप लगवाया गया । जिसमें तमाम डाक्टर्स ने आकर लोगों के स्वास्थ संबंधित तमाम तरह के जांच किए और अहम जानकारियों को बताया है, जिससे लोगों को बीमारियों से जल्द निजात मिल सकें । वहीं इस मौके पर पार्षदा गुंजन गुप्ता ने कहा की लोगों को कैंप से तमाम लाभ मिलते है । लोगों ने भी इस कैंप को लेकर कहा कि हम लोगों को भी इससे काफी फायदा है ।