पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अधेड का शव रामप्रस्थ में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है की 3 दिन पहले अधेड के गायब होने की शिकायत योजना विहार थाने में दर्ज कराई थी। वहीं मृतक के परिजनों का कहना ही मृतक का कुछ दिन पहले एक नाई से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस का कहना ही की मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।