नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एंटी स्नैंचिग और रॉबोरी सेल ने ऐसे दो चोरों को दबोच लिया। जो नशे की लत पूरी करने के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों का नाम गरिमा गार्डन निवासी शाहरुख उर्फ शक्ति और शहनवाज है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस 18 मामले सुलझाने का दावा कर रही है। पुलिस को आरोपियों के पास से चोरी की कार, लेपटॉप, बाइक, दो मोबाइल फोन, देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद हुए है।
डीसीपी अजीत कुमार डॉ. अजीत कुमार सिंगला ने बताया कि वसुंधरा, गाजियाबाद निवासी डॉ.नीरज कुमार सिन्हा अपनी स्विफ्ट कार से नोएडा से घर जाने के लिए निकले। इस बीच सेक्टर-62 के पास वह कार रोककर लघुशंका के लिए उतरे। इसी दौरान तीन बदमाशों ने डॉ. नीरज को दलदली नाले में धक्का दे दिया। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर पीड़ित से कार की चाबी ली और फरार हो गए। कार में 20 हजार रुपये, उनका मोबाइल फोन और लैपटॉप भी मौजूद था। इसी दौरान उत्तर-पूर्वी जिले के एंटी स्नेचिंग सेल को सूचना मिली कि रात के समय लूटपाट करने वाले बदमाश रविवार दोपहर को लोनी पुश्ता रोड पर आने वाले हैं। एडिशनल डीसीपी आरपी मीना की देखरेख में इंस्पेक्टर जशवीर की टीम बनाई गई। पुलिस ने आरोपियों को मौके पर आते ही दबोच लिया।