खबरों की शुरुआत दिल्ली नगर निगम के टास्क फोर्स की तैनाती से करते हैं……. दिल्ली नगर निगम में पहली बार ऐसा हुआ जब टास्क फोर्स का गठन हुआ है। टास्क फोर्स का मुख्य काम जो भी काम एमसीडी में होने हैं उनपर यह नजर रखेंगे। एमसीडी के जारी कामों और आने वाले कामों पर यह टास्क फोर्स नजर रखेगी। पूर्वी दिल्ली में यह अहम जिम्मेदारी महेंद्र आहुजा, रामनरायण दुबे और महक सिंह को दी गई है। आपको बता दें की यह तीनों नेताEDMC में काफी अहम पदों पर रह चूके हैं। वहीं इनको दी गई जिम्मेदारी के पीछे सबसे बड़ी बजह पार्षदों की अनुभव हीनता नजर आ रही है।