दिल्ली का विकास दो राजनीतिक दलों की खिंचतान में उलझ कर रुकता हुआ नजर आ रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की खिंचतान का असर अब दिल्ली के 2 परियोजनाओं पर पड़ता नजर आ रहा है।
दिल्ली वालों को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए चलाई जा रही दो परियोजनाओं पर से केंद्र सरकार ने हाथ खिंच लिया है। वहीं केंद्र सरकार का कहना है की वो अपने स्तर पर इन परियोजनाओं को पुरा करने का प्रयास करेगी। बीजेपी नेता ओपी शर्मा ने कहा की दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही थी। मगर डेढ साल बीत जाने के बाद केजरीवाल सरकार अपने हिस्से का 20 प्रतिशत पैसा नहीं दे पाई।