पूर्वी दिल्ली के पाण्डव ठाणे के दो बहादुर पुलिस कर्मियों ने दो बदमाशों को लूट करते दो बदमाशों को मुके से ही धर दबोचा पुलिस के मुताबिक घटना रविवार देर शाम की है जब nh -24 पर एक व्यक्ति गाडी का इन्तजार कर रहा था तभी एक कार में सवार तीन लोग पहुंचे की वह भी बारापुला की तरफ ही जा रहे है और उसे भी छोड़ देंगे और सस्ते में गाडी का लांलच दिया और गाडी में बैठा लिया कुछ दूर जाने पर दो व्यक्तियो ने पिस्तौल निकाल ली और उसे लूटने लगे विरोध करने पर पिटाई भी की बदमाश पीड़ित शख्स को फेकने वाले ही थे की पुलिस गस्त कर रहे asi सूरजपाल व् सिपाही सनी ने घायल को देखा तो शक हुआ और बदमाशों कॉम पकड़ने की कोशिश की तो एक बदमाश ने पुलिस कर्मियों पर पिस्तौल तान दि जिसके बाद दोनों ने नःसदूरि दिखते हुए अपनी सर्विस रिवलवार निकाल बदमाशों को काबू में कर लिया
बदमाशों का एक साथी कार ले कर भागने में कामयाब रह जिसकी पुलिस तलाश कर रही है दोनों सिपाहियों ने जिस तरह अपनी जान पर खेल कर बदमाशों को पकड़ा वह काबिले तारीफ़ है। ……पुलिस ने अपील भी की है शेयरिंग कैब में बैठने से पहले सुनिश्चित कर ले की वह कैब किसी अधिकृत कंपनी की है भी या नहीं…. फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है की अभी तक इन्होने कितने लोगो को निशान बनाया है और इनके गिरोह में और कितने लोग शामिल है